पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 77वीं जयंती पर सीबी मिश्र के नेतृत्व कांग्रेस के महा जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ
बलिया । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 77वीं जयंती पर कांग्रेस के महा जनसंपर्क अभियान के क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र के नेतृत्व ने बुधनचक से काली मंदिर दयाछपरा तक कार्यकर्ताओ के साथ जुलूस निकाल कर कांग्रेस के नीतियों व कार्यक्रम के विषय मे लोगों को जानकारी दी गयी।वही दयाछपरा में जनसभा का आयोजन कर कांग्रेस द्वारा आजादी की लड़ाई से अबतक देश हीत में किये गए कार्यो पर प्रकाश डाला गया।वही आने वाले दिनों में कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का आह्वान किया गया।जनसभा को सम्बोधित करने वालों में सीबी मिश्र के अलावा वीसी पांण्डेय,रामाधार पांण्डेय,प्रेमशंकर पांण्डेय,दिनेश वर्मा,मुहम्मद फोरोज,मुहम्मद असगर,मुन्ना यादव,पारस नाथ वर्मा,रितेश पांण्डेय, दयानन्द पांण्डेय शहीत दर्जनों लोग शामिल थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवकुमार व संचालन राजेन्द्र पांण्डेय ने किया।इससे पूर्व गुरुवार को कांग्रेस द्वारा सैनानियों के प्रतिमाओं पर मालार्पण कर कांग्रेस के तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments