बलिया में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे फौजी को बदमाशों ने मारी गोली
बलिया। यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी स्थित चिरा बाबा स्थान के पास बदमाशों ने ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे आर्मी के जवान को पीछे से ओवर टेक कर गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद फरार हो गए। सूचना मिलते ही सुखपुरा थानाध्यक्ष गगन राज सिंह हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए और आसपास के लोगों की मदद से जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गोली निकाला। तत्पश्चात प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना के पकड़ी निवासी व आर्मी का जवान नीरज सिंह 29 पुत्र बीरेंद्र सिंह शनिवार की शाम सिलीगुड़ी ड्यूटी पर जाने के लिए अपने चचेरे भाई इंद्रजीत के साथ बुलेट से बलिया रेलवे स्टेशन आ रहा था। जैैसे ही वह सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी स्थित चिरा बाबा स्थान के समीप पहुंचा कि पकड़ी से ग्लैमर बाइक से पीछा कर रहे दो बदमाशों ने ओवर टेक बुलेट को रोक दिया और पहली गोली जवान के पेट में मारा। संयोग अच्छा रहा कि पहली गोली मिस हो गई। इसके बाद बदमाशों ने दूसरी गोली मारी जो जवान के बाए पैर में जा लगी। जिसके बाद जवान वही गिर गया। उधर, बदमाश बाइक से फरार हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से मौके पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गोली को बाहर निकाल दिया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी भूषण वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और जवान से पूछताछ की। घायल जवान ने पूछताछ में बताया कि उसके ही गांव के सुंदरम सिंह पुत्र विकास देव सिंह ने गोली मारी है। जबकि बाइक गांव के ही संजय सिंह मणि चला रहा था। जिसने ओवर टेक कर बुलेट को रोक दिया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments