बीडीओ ने दत्तहां व नवकागांव में बाढ़ प्रभावित चौकी का किया निरीक्षण
रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक के टीएस बंधा के तटवर्ती दत्तहां व नवकागांव बाढ़ चौकी का बीडीओ अतुल कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण कर प्रभावित मुहल्लों में ब्लिचिंग का छिड़काव कराया । इस दौरान दत्तहा में प्रधानमंत्री सड़क के सामने बने स्पर व डेन्जर जोन तिलापुर में बंधे पर बने नदी के दबाव का जायजा लिया । सम्बंधित गांव के ग्राम प्रधानो व पंचायत सेकेटेरी को स्थिति पर नजर रहने हेतू निर्देशित किया । इस मौके पर एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय , ग्राम प्रधान राकेश यादव , संजय कुमार आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments