बलिया में छत से बाढ़ की पानी में गिरीं महिला, मौत
दुबहर,बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबहर क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में शुक्रवार की शाम एक महिला छत से गिरकर बाढ़ के पानी में डूब गई । स्थानीय लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद नहीं किया जा सका । सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
ताजा समाचार के लिए http//:www.akhandbharatsamachar.com/ पढ़े, लाइक व शेयर करे।
ज्ञात हो कि ओझवलिया निवासी संजय दुबे की 22 वर्षीय पुत्री अनु दुबे विशुनपुरा अपने रिश्तेदार भुनेश्वर उपाध्याय के यहां रहती थी । जिसकी शादी शहर के जपलिंगंज में हुई थी । जो पति से विवाद के कारण पिछले कई वर्षों से मैके रहती थी । मैके में भी पट्टीदारों से विवाद के कारण अपने रिश्तेदार भुनेश्वर उपाध्याय के यहाँ विशुनपूरा रहती थी । जो शुक्रवार की शाम छत पर खड़ी थी तभी संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह नीचे गड्ढे में आई बाढ़ के पानी में गिर गई । काफी खोजबीन के बाद उसका शव बरामद नहीं किया जा सका मौके पर पहुंचे एसआई हरिशंकर मिश्र एवं आरक्षी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि एनडीआरएफ को सूचना दी गई है उसके आने के बाद ही शव की खोजबीन की जा सकती हैं । घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गई
रिपोर्ट नितेश पाठक
No comments