छितौनी होते हुए रामपुर को जोड़ने वाली करोडो की लागत से बनी सड़क दो माह में ही टूटी, आक्रोश
मनियर, बलिया । मनियर बाँसडीह बलिया मुख्य मार्ग से छितौनी होते हुए रामपुर को जोड़ने वाली करोडो की लागत से पी डब्लु डी विभाग द्वारा करीब चार कि० मी० लम्बी सड़क बनने के दो माह बाद ही टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी कोई ठोस पहल नहीं हो सकी।
ग्रामीणों की मानें तो करीब दो माह पहले जब उक्त सड़क का पिचिंग कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों मे पहले खुशी हुई की गांव तक जाने के लिए रास्ता अब सुगम हो जायेगा लेकिन जब ठेकेदारो द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नही हो रहे थे तो खफा ग्रामीणो ने मानक के अनुरूप सड़क बनाने की मांग करते हुए कार्य का विरोध किया । लेकिन सम्बन्धित ठेकेदार ने एक न सुनी बताया तो यह भी जा रहा है कि ग्रामीणों के विरोध के समय मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने मानक के अनुरूप ही कार्य कराने के आश्वासन पर ग्रामीण सड़क बनाने के विरोध से पीछे हट गए। लेकिन सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी कर सड़क का निर्माण करा दिया गया। जिसके कारण करोडो़ की लागत से लगभग चार कि०मी० लम्बी बनी सड़क दो माह बाद ही सड़क की गिट्टियां उखड़नी शुरू हो गई। इस कार्य से नाराज़ ग्रामीणों ने थक हारकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। लेकिन आज तक कोई कारवाई नही हुई । ग्राम प्रधान सोनू यादव, असफाक सिद्दीकी, अलाउद्दीन, इब्राहिम, कलाम, सर्फुद्दीन, अत्ताउल्लाह, मैनूद्दीन, शहादत, तनवीर मास्टर ,रमेश पासवान, बृजेश यादव, शिवकुमार गोंड, विनोद शर्मा आदि ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments