Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिस्टम फेल हुआ तो आगे आये समाजसेवी

 


रेवती (बलिया ) रेवती ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक गांव प्रसूत बरसात के पानी से घिर चुकी है । लोगो को घरों तक आने जाने के लिए पानी हेलकर आना जाना पड़ता है । प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की  आंखे मूंदी होने से अब जन सेवी आगे आकर राहत कार्य में लग गये है । हडियाकला के हरिजन बस्ती में दो सप्ताह से 50 परिवार  पानी से घिरे हुए हैं । गांव के समाजसेवी दिलीप कुमार पांडेय ने अपने कुछ सहयोगियों की मदद से चार दिन से पम्पिंग सेट लगाकर जल जमाव को अन्यत्र खेतो में गिरा रहे है । इसी तरह भैसहां के पासवान बस्ती में लोगो को घरो तक आने जाने के लिए पूर्व प्रधान नंदलाल यादव द्वारा अपने स्तर से फाईवर की एक नाव उपलब्ध कराई गई है । रेवती से हडियाकला जाने वाला क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर जगह जगह बने गड्ढ़े को पाटने के लिए प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह द्वारा अपने स्तर से दस ट्राली ईंट का टुकड़ा गिरवाकर यातायात को दुरूस्त किया गया है । उधर कोलनाला कुण्ड से दलछपरा होकर श्रीनगर जाने वाला डेढ़ कि मी लंबा संपर्क मार्ग बरसात के पानी से डेढ फुट पानी से घिर जाने से गांव की 20 हजार की आबादी प्रभावित है । कोई देखने सुनने वाला नही है ।


पुनीत केशरी

No comments