Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुहर्रम पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस करेगी हरसम्भव प्रयास : इंस्पेक्टर राजीव सिंह

 


गड़वार(बलिया) : मुहर्रम पर्व के मद्देनजर थाना प्रांगड़ में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ताजियादारो के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी जुनैद अहमद ने उपस्थित लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की।कहा कि पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए त्योहार मनाना है।पूर्व में निर्धारित स्थानों पर ही ताजिया रखनी है व दफन करनी है।थाना प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस हरसंभव कार्य करेगी।कहा कि अराजकता करने वालों व सरकारी दिशा निर्देश का पालन न करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।इस मौके पर रतसर चौकी प्रभारी उमापति गिरी ,ताखा चौकी प्रभारी कमला यादव,एसआई सिद्धनाथ,एसआई लालजी पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments