Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाढ़ पीड़ितों ने किया चक्का जाम


दुबहर, बलिया । क्षेत्र के बसरिकापुर ढाले पर शनिवार कि सुबह दस बजे बाढ़ से प्रभावित ओझवलिया गांव के ग्रामीण नाव एवं सरकारी सहायता की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर धरने पर बैठ गए ।  जिला पंचायत सदस्य रेखा कवियत्री के नेतृत्व में नाव एवं  सरकारी सहायता न मिलने के कारण नाराज ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए । ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गांव में बाढ़ आई हुई है सभी लोग छत पर अपने बाल बच्चों के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रहे हैं तथा अपने जानमाल की हिफाजत कर रहे हैं । लेकिन अभी तक ना तो नाव की व्यवस्था की गई है और ना ही सरकारी सहायता के नाम पर कुछ राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई  ऐसे में ग्रामीण किस तरह अपना तथा अपने मवेशियों की जानमाल की रक्षा करेंगे यह समझ से परे है । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  वहीं प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया । जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी ने ग्रामीणों को नाव तथा सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ,तब जाकर ओझवलिया के ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया । आधे घंटे तक चले इस जाम में लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा । इस मौके पर कई राजनीतिक दलों के नेता भी ग्रामीणों के साथ खड़े रहे ।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments