पुलिस ने इस मुकदमे के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मनियर, बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नैयर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मनियर पुलिस को सफलता मिली है।थाना मनियर के प्र0नि0 राजीव सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 अरूण कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा अभियुक्त शशिकान्त प्रसाद उर्फ लहरी पुत्र लल्लन प्रसाद गोंड़ निवासी बहदुरा गोंड़ बस्ती थाना मनियर जनपद बलिया को मंगलवार के दिन ग्राम बहदुरा चट्टी के पास से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनियर द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय चालान भेज दिया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध मनियर थाने में मु0अ0सं0- 28/2021 धारा 498ए, 304बी, 323,506 भादवि व धारा 3/4 डीपी एक्ट दर्ज था।
रिपोर्ट :राममिलन तिवारी
No comments