Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भारी अव्यवस्था के बीच शुरू हुआ टीकाकरण

 


रेवती (बलिया ) भारी अव्यवस्था के बीच सीएचसी रेवती पर कोविड का का टीकाकरण शुरू हुआ । टीका लगाने के लिए अस्पताल खुलने से दो घंटे पूर्व सुबह से ही सैकड़ो लोगो की कतार लग गई । सीएचसी रेवती की हालत इस समय ऐसी है कि सबसे अधिक फेमस व अनुभवी डाॅ रोहित रंजन बीते सप्ताह यहां से रिजाईन देकर जा चुके है । कार्य के दबाव को देखते हुए प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार भी गत 25 को अपना रिजाईन सीएमओ बलिया को प्रेषित कर चुके है । किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान सीएचसी रेवती की तरफ नही जा रहा है । शुक्रवार को सीएचसी रेवती , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहतवार , हुसेनाबाद , कुसौरीकला , भोपालपुर सहित ब्लाक के 14 केन्द्रो पर टीकाकरण शुरू हुआ । हर जगह भीड़ के दबाव के चलते अव्यवस्था की हालत बनी रही ।


पुनीत केशरी

No comments