सादगीपूर्ण तरीके सम्पन्न हुआ महाविरी पूजनवोत्सव
गड़वार(बलिया):स्थानीय कस्बा में महावीरी पूजन कोरोना को देखते हुए सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।कस्बा के तिराहे पर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर विधिवत हवन पूजन कर कार्यकर्ताओं द्वारा गत वर्ष लगाए गए ध्वज को बदलकर नए ध्वज की स्थापना की गई।हवन पूजन का कार्य सतीश उपाध्याय ने कराया।इस अवसर पर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।प्रशासन द्वारा जुलूस की अनुमति नहीं मिलने के कारण महावीरी पूजन समिति के कार्यकर्ताओं ने मात्र पूजन किया व लोकमंगल की कामना की। इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक मोहनलाल, अध्यक्ष ऋषि वर्मा, राकेश सिंह,विजय प्रकाश वर्मा, करन सिंह,टुनटुन उपाध्याय,धनन्जय सिंह,संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments