शासन स्तर से लाइट की व्यवस्था नहीं होने से जीव जंतुओं के बीच जीवन जीने को विवश है कटान पीड़ित
बैरिया (बलिया) विषैले जीव जंतुओं के बीच विवश हैं जिंदगी गुजारने के बाढ़ प्रभावित लोग शासन स्तर से न तो लाइट की व्यवस्था की गई है और नहीं साफ सफाई की जिससे लोगों में भय बना रहा है उल्लेखनीय है बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों लोग बीएसटी बंधा टेंगरही से लेकर जयप्रकाश नगर तक शरण लिए हुए हैं 8 पंचायतों के बाढ़ प्रभावित लाखों लोग जिनके घरों में बाढ़ का पानी चला गया झुग्गी झोपड़ी या है रहने का कोई स्थान नहीं व वह लोग बीएसटी बंधा पर शरण लिए हुए हैं बंधा के दोनों तरफ सर पर लगे हुए हैं बरसों से सिंचाई विभाग द्वारा मरमत नहीं कराया गया जिसके वजह से जगह-जगह विषैले जीव ने अपना घर बना चुके हैं उसी बंधा पर बाढ़ प्रभावित अस्थाई अपना आशियाना लोग बनाए हुए हैं जो काफी दहशत में हैं उन लोगों का कहना है कि बाढ़ की विभीषिका के वजह से घर द्वार छोड़कर बंधा पर शरण लिए हुए हैं और यहां कई तरह के विषैले जीव मवेशियों व बच्चों के बीच रेंगते नजर आ रहे हैं जिसे भय बना रहता है वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है सिंचाई विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बंधा का मरम्मत कराया जाना होता है किंतु यह लोग कागजों में मरम्मत कराकर लाखों का घोटाला प्रत्येक उस करते हैं।
ताजा समाचार के लिए http//:www.akhandbharatsamachar.com/ पढ़े, लाइक व शेयर करे।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments