बलिया - सिकरिया परिवहन निगम की बस सेवा बन्द होने से निजी वाहन चालकों की मनमानी बढ़ी, यात्री परेशान
रतसर ( बलिया ) बलिया से सिकरिया तक चलने वाली राजकीय परिवहन निगम की बस संचालन बन्द हो जाने से क्षेत्रीय लोगों को काफी नाराजगी व्याप्त है। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सिकरिया से चलने वाली राजकीय निगम की बस सुबह 6 बजे सिकरिया से चलकर बलिया पहुंचती थी और बलिया से सायं 4 बजे चलकर सुखपुरा, आसन, नूरपुर, रतसर होते हुए सिकरिया हाल्ट करती थी लेकिन विगत 6 माह पूर्व से ही बन्द हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना कर ना पड़ रहा है। बस संचालन बन्द होने से स्कूल, कचहरी एवं इलाज आदि अपने कार्यों को लोग आसानी से जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना काम कर लेते थे वहीं शाम को 5 बजे तक अपना काम निपटाकर समय से अपने घर पहुंच जाते थे। बस सेवा ठप होने से निजी वाहन चालकों की मनमानी भी बढ़ गई है। इस सम्बन्ध में प्रधान विक्रमा वर्मा, गंगासागर गोंड, जितेन्द्र राम, सन्तोष नेता आदि ने विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर पुनः बस सेवा संचालन शुरु करने की मांग की है ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments