अपने ही गांव के नाबालिग लड़की को भगाने वाला गया जेल
हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवक ने अपने ही गांव की एक दूसरे जाति की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर 10अगस्त को भगा ले गया था।उसकी मां ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर गुहार लगाई थी।शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे सीताकुंड ढाले से पुलिस ने दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी।
हल्दी थाने से करीब दो किलोमीटर दच्छिन एक गांव निवासी प्रकाश यादव अपने ही गांव की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।लड़की के मां ने प्रकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव के विरुद्ध थाने के शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या103/2021धारा363,366,376 व 3/4पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु किया।इस बीच शुक्रवार की सुबह मुखबिर ने इलाकाई पुलिस को बताया की दोनों सीताकुंड पुलिया के पास खड़े हैं और कहीं भागने के फिराक में है।उपनिरीक्षक अमरजीत यादव अपने हमराहियों के साथ पहुंचे।सीताकुंड ढ़ाला से कुछ दूरी पर दोनों को पकड़ लिया।लड़की का 161का बयान दर्ज कर मेडिकल मुआयना करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं प्रकाश यादव पुत्र राजकुमार यादव को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों एक सप्ताह से गायब थे,आज पकड़ा गया है।लड़के को न्यायालय भेज दिया गया है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments