यात्री बस व बाईक की टक्कर में बाईक सवार एक छात्रा की मौत दो छात्राओं सहित तीन घायल
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग पर कोलनाला रेलवे क्रासिंग एवं नौवाबारा के बीच रविवार को सुबह 10 बजे यात्री बस एवं बाइक में आमने सामने टक्कर होने से मानसिंह छपरा ग्राम सभा के (झूठी तिवारी के टोला निवासी) 20 वर्षीय रेशमा शाह की मौके पर ही मौत हो गयी तथा बाइक चालक सहित दो छात्राए गंभीर रुप से घायल हो गयी । घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने बस के शीशे तोड़ दिए।
बताया जाता है कि रविवार को गोपाल जी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय रेवती में बीए द्वितीय वर्ष के पर्यावरण विषय की परीक्षा खत्म होने के बाद मानसिंह छपरा निवासी छोटक शाह का 18 वर्षीय बेटा अनुराग बाइक से मृतक रेशमा के अलावे पड़ोस के सुरेन्द्र शाह की 18 वर्षीय बेटी सुनहला ,राजेन्द्र शाह की 19 वर्षीय राधा शाह को घर लेकर जा रहा था। कोलनाला रेलवे क्रासिंग से करीब 200 मीटर पूरब जैसे ही पहुंचा बैरिया के तरफ से आ रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।फलस्वरुप तीनो छात्राओ सहित बाइक चालक सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ यादवेन्द्र पाण्डेय,एसआई सुरजीत सिंह,अजय यादव मौके पर पहुंचे तब तक आक्रोशित लोगो ने बस के शीशे तोड़ दिए थे। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने रेशमा शाह को मृत घोषित कर दिया शेष को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर के लिए रेफर दिया। पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया तथा बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है ।
पुनीत केशरी
No comments