Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सरयू का जलस्तर बढ़ने से फ्लड जोन में बसे बाढ़ के पानी से घिरे गांवो का संपर्क बंधे से कटा

 


रेवती (बलिया ) गंगा नदी के बाद अब सरयू के कहर से टीएस बंधा के फल्ड जोन में बसे तटवर्ती गांवों के  लोगो की धड़कने बढ़ती जा रही जा रही है । चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से 76 सेमी ऊपर व अब भी बढाव पर है । नदी के लगातार बढने के चलते नवकागांव के पासवान बस्ती , देवपुर मठिया के हरिजन बस्ती , धूपनाथ के डेरा तथा बैजनाथ के डेरा गांवों के लगभग 2500 आबादी का संपर्क टीएस बंधा से कट गया है । खेत , फसले बाढ़ के पानी से पहले ही डूबी हुई है । अब गांव पानी से चारों तरफ से घिर जाने से लोगो की मुश्किलें बढ़ गई है । गांव से बंधे तक आने जाने के लिए एक मात्र नाव ही साधन रह गया है ।




 नवकागांव के प्रधान संजय यादव ने बताया कि सरकारी सहायता के नाम अभी मात्र पांच नावे लगाई गई है । खाद्यान्न , मिट्टी तेल व पका पकाये भोजन की किल्लत झेलनी पड़ रही है । फ्लडजोन में बंधे से 2.50 कि मी  उत्तर बसे धूपनाथ के डेरा में लगभग एक दर्जन से अधिक घर तथा बंधे से 3 तीन कि मी दूर बसे बैजनाथ के डेरा पर 35-36 घर है । पूर्व प्रधान धूपनाथ यादव ने बताया कि धूपनाथ के डेरा के लिए एक नाव व बैजनाथ के डेरा के लिए दो नाव कुल तीन नाव प्रशासन ने उपलब्ध कराया है । धूपनाथ के डेरा के लिए एक और नाव लगना चाहिए । सबसे  अधिक परेशानी भोजन बनाने को लेकर है। पूर्व प्रधान ने बाढ़ से घिरे लोगो के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है ।


पुनीत केशरी

No comments