Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गिट्टी लदी ट्रक पलटी ड्राइवर धसा कीचड़ में और फिर...

 


चितबड़ागांव, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजायत अंतर्गत लंका गांव के पास 1 अगस्त रविवार की सुबह 7:00 बजे कारो गांव के पास बन रही सड़क के लिए गीटी लेकर जा रहा ट्रक पलट गया जिसमें खलासी तो कूदकर भाग गया लेकिन ड्राइवर का पैर रखते नीचे फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने दो जेसीबी की मदद से एवं भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने उसे बलिया सदर अस्पताल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबड़ागांव मोहम्मदाबाद मुख्य मार्ग से सटे संपर्क मार्ग जो आशापुर लंका शिकायत बसदेवा इत्यादि गांव को जोड़ता है इसी मार्ग पर आगेकारों के पास बन रहे मार्ग के लिए जीटी लेकर जा रहे ट्रकों के कारण पहले से ही जर्जर मार्ग अत्यंत ही दयनीय अवस्था में पहुंच चुका था और रविवार की सुबह गीटी लेकर जा रहा ट्रक लंका गांव के पास स्वता ही नीचे धंसने लगा और पलट गया। भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी थाना प्रभारी राकेश सिंह दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर दो जेसीबी एवं भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के अथक प्रयास से लगभग आधे घंटे बाद ड्राइवर को नीचे से निकाल लिया गया एवं सदर अस्पताल बलिया भेज दिया गया। ट्रक चालक का नाम मुलायम 35 वर्ष जो मिर्जापुर जिले के डीमापुर गांव का निवासी है। 



रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments