पंखा चलाने गए बलिया के एक युवक संग हुआ हादसा
बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के परसिया नंबर दो हरनहा गांव में शनिवार की रात्रि 8 बजे विद्युत करेंट की जद में आने से एक किशोर बुरी तरह से झुलस गया। परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाये जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। परसिया नम्बर दो हरनहा निवासी मदन चौहान का 14 वर्षीय पुत्र विनय चौहान पंखा का पलक बोर्ड में लगा रहा था की विद्युत करेंट की चपेट में आ गया जिसे किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में परिजन समुदाय स्वास्थ केंद्र लाये जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मृत्यु का समाचार लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments