इस विकास खण्ड के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाये गए दो हजार कोरोना का टिका
मनियर (बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड के चार स्वास्थ्य केंद्रों मनियर, काजीपुर, बालूपुर एवं बड़ागांव पर मंगलवार को कोविड-19 के 2000 वैक्सीन इंजेक्शन लगाए गए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सहाबुद्दीन ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के 1200 एवं 18 से 44 वर्ष उम्र के 800 लोगों को कोविड19 का टीका लगाया गया। कुल मिलाकर 2000 टिका लगा।लोगो मे आयी जागरूकता के कारण मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने वालो की अन्य दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ देखी गई। सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में प्रा.स्वा.केद्र पर भीड़ जुटने लगी थी। दो घंटों के बाद देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। अपराहन 1:00 बजे तक टीका समाप्त हो गया जिसके चलते काफी लोगों को बिना टिका लगाए वापस लौटना पड़ा।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments