योगी के इस मंत्री के निर्देश के बाद बलिया में हरकत में आया प्रशासनिक अमला
चितबड़ागांव,
बलिया। यूपी के बलिया जिले की चितबड़ा गांव नगर पंचायत के वार्ड नं 6 पटेल
नगर व खमीरपुर, मझौवा के सैकड़ों किसानों की खेत सालों साल जलजमाव के चलते
किसानों के सैकड़ों एकड खेती योग्य भूमि पर जलजमाव चलते किसानों के फसल
बरबाद होने कि शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार के स्वंत्रत प्रभार
मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पिछले दिनों पूरे प्रशासनिक अमला को जलजमाव की
समस्या को दूर करने कि निर्देश दिया था। मंत्री के आदेश पर शनिवार को पूरा
आलमा नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर मौका मुआयना करने के एक बैठक किया,
जिसमें नगरपंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों किसानों की जलजमाव की
समस्या दूर करने के हर बिंदु विचार किया गया।।जिसमें नगर पंचायत चैयरमेन
केशरी नन्द त्रिपाठी, ईओ दिनेश विश्वकर्मा, जेई आलोक कुमार, सभासद गण व
ग्रामीण क्षेत्रों खण्ड विकास अधिकारी सोहाव,लेखपाल खमीरपुर व डीसी मनरेगा,
चकबंदी अधिकारी सहित बड़ी किसान उपस्थित रहे हैं।जिसमें प्रशासनिक
अधिकारियों सहमति बनी की जलजमाव के दूर करने के लिए नाले का निर्माण आवश्यक
है। इसी क्रम मे प्रभारी ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि आज की बैठक में
यह निर्णय लिया गया कि नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले
नाले का निर्माण कार्य करने हेतु डीपीआर तैयार कर जल्द ही शासन को भेजा
जाएगा। ओमप्रकाश वर्मा, रामप्रवेश सिंह, अरूण कुमार सिंह पप्पू रावत तेजू
गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments