गाली गलौज के सम्बन्ध में प्रधान के खिलाफ थाना में दिया तहरीर
रेवती (बलिया) स्थानीय ब्लाक के कंचनपुर गांव निवासी विशम्भर पाण्डेय ने रेवती थाने में तहरीर देकर ग्राम प्रधान और उसके परिजनो पर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि सचिव और प्रधान की मिली भगत से ग्रामपंचायत के खाते से शौचालय तथा कोविड में दवा छिड़काव और स्ट्रीक लाइट के मद्द में अलग - अलग 380191 रुपया आहरित कर लिया । इस प्रकरण की शिकायत हम लोगो ने मंडलायुक्त अाजमगढ़ और सीडियो बलिया से किया था। जिससे कुपित होकर प्रधान पक्ष धमकी देते हुए शिकायती पत्र वापस लेने का दबाव बना रहा है।
इस सम्बन्ध में प्रधान प्रतिनिधि अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद तत्कालीन सचिव द्वारा हमारी बिना जानकारी के खाते से रूपया आहरित कर लिया गया था । हमारे द्वारा इसकी शिकायत बीडीओ से किये जाने पर उक्त सचिव द्वारा खाते में रूपया जमा करा दिया गया । विशम्भर पाण्डेय के समर्थक एक व्यक्ति के परिवार के चार चार लोगो का नाम आवासीय सूची में दी गई है । गलत कार्य नही किये जाने पर हमको बदनाम करने व दबाव बनाने के लिए थाना में तहरीर दी गई है ।
पुनीत केशरी
No comments