सती माई के मंदिर के गेट पर लटकता मिला युवक का शव, कोहराम
मनियर, थाना : क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में गांव से बाहर सती माई के मंदिर के गेट के दरवाजे से फांसी के फंदे पर झूलता एक युवक का शव शनिवार की सुबह मिला। मंदिर के तरफ गए किसी व्यक्ति की नजर दरवाजे से लटकती शव के तरफ पड़ी ।यह बात जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई ।शव की शिनाख्त गुंजन 28 वर्ष पुत्र शंभू नाथ राम निवासी मुड़ियारी थाना मनियर के रूप में हुई । किसी ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को दी ।मनियर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल बलिया भेज दिया ।ग्रामीणों का कहना है कि युवक के शरीर पर सफेद धब्बे थे जिसके कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी और वह तनाव में रह रहा था।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments