बकरी के विवाद में वृद्ध महिला की मौत
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत मानगढ गांव में बुधवार को सुबह 11 बजे बकरी बांधने को लेकर मंझरिया देवी (60) पत्नी स्व सूरज यादव तथा दुलारी देवी पत्नी मुनीब साहनी दो महिलाओं के बीच हुए वाद विवाद में दुलारी देवी व उसकी दो नाबालिग बच्चियों द्वारा मारपीट के साथ धक्का देने से मंझरिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन उसे सोनबरसा सीएचसी पर लाये। जहां डाॅ द्वारा मंझरिया देवी को मृत घोषित कर दिया गया । घटना की दिन में डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिलते ही एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया । एस एच ओ ने बताया कि अभी पुलिस को कोई तहरीर नही मिली है । एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है ।
बताया जाता है कि दुलारी देवी की बकरी मंझरिया देवी के खेत में चर रही थी। जिसे मंझरिया देवी ने घर पर उसे पकड़ कर बांध दिया । इसी बात को लेकर मंझरिया देवी व दुलारी देवी दोनो महिलाओं में वाद विवाद हो गया ।
पुनीत केशरी
No comments