Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

‘सर्वाधिक जरूरतमंद सर्वप्रथम‘ की तर्ज पर राहत कार्य जारी है : उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह




बलियाः गोपालपुर राजस्व ग्राम के सभी पांच मजरों में राहत सम्बन्धी कार्य किए जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस राजस्व ग्राम में गोपालपुर, दूबेछपरा, उदईछपरा, प्रसादछपरा व आलम राय के टोला मजरे हैं। ‘सर्वाधिक जरूरतमंद सर्वप्रथम‘ की तर्ज पर राहत कार्य जारी है। इसमें गोपालपुर सबसे ज्यादा प्रभावित है। सभी प्रभावित व्यक्ति एनएच 31 के किनारे बने राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं। 

ताजा समाचार के लिए http//:www.akhandbharatsamachar.com/ पढ़े, लाइक व शेयर करे।

सभी को दोपहर व रात का भोजन, प्रकाश, स्वच्छ जल, शौचालय, राशन किट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। राजस्व ग्राम गोपालपुर में अब तक 8740 फूड पैकेट, 120 राशन किट, 1040 तिरपाल वितरित किया जा चुका है। स्वच्छ जल के लिए चार टैंकर प्रतिदिन लगे हैं। इसके अलावा दो मोबाइल शौचालय व 11 शीट का अस्थायी शौचालय की व्यवस्था है। प्रकाश के लिए गोपालपुर मजरा में 5 जनरेटर एवं उदईछपरा, प्रसादछपरा, आलम राय के टोला व दूबेछपरा में एक-एक जनरेटर लगाए गए हैं। एनएच 31 पर बने राहत शिविरों में 9 जनरेटर लगाए गए हैं।



रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments