Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस थाना मे घुसा बाढ़ का पानी, एनएच पर टेंट लगाकर शरण लिए पुलिस के जवान





दुबहर, बलिया । गंगा नदी में बाढ़ के लगातार बढ़ने के चलते लोगों की मुश्किलें दिनों दिन और बढ़ती जा रही हैं । दुबहर थाने में पानी घुसने के चलते वहां के स्टाफ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क के किनारे टेंट लगाकर अपने आवश्यक कागजात एवं हथियार व अन्य उपकरणों के साथ बैठे हुए हैं । वहीं कई घरों में पानी के जलस्तर के दिनों दिन बढ़ने से लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही शरण लिए हुए हैं । जबकि गंगा नदी में आई बाढ़ अभी थमने का नाम नहीं ले रही है । जिसके चलते क्षेत्र के दर्जनों भर गांव पूरी तरह से प्रभावित हैं । हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पूर्व जनप्रतिनिधि द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने के बाद बाढ़ पीड़ितों में कुछ राहत सामग्री बांटी जा रही है, लेकिन उनके सामने रहने के लिए त्रिपाल और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था का नितांत होना आवश्यक है। उधर रामसिंगासन इंटर कॉलेज परिसर मे बाढ़ का पानी भर जाने के कारण स्कूल कार्यालय का कार्य सुचारु रूप से नहीं चल रहा है।  स्थानीय लोगों ने इस प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए गंगा मैया से गुहार लगाई हैं।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments