Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोविड वैक्सीनेशन : महा अभियान के तहत दो हजार लोगों को लगा टीका


रतसर (बलिया) वैक्सीनेशन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय सामु.स्वा० केन्द्र पर मंगलवार को बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्लावार कैम्प लगाकर लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलस्टर टीमें बनाई गई थी।कोविड टीकाकरण अभियान के तहत स्थानीय सीएचसी के अन्तर्गत कलस्टर गांवों में आयोजित मेगा कैम्प में टीकाकरण के लिए लोंगो का हुजूम उमड़ पड़ा। दस बजते-बजते महिला / पुरुष रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग बनाएं चार काउंटर के आगे लम्बी - लम्बी लाइन लग गई। इस दरम्यान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। दो गज की दूरी को कौन कहे किसी के चेहरे पर मास्क तक नजर नही आया। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में खड़े पुरुष हो या महिलाएं सभी धक्का मुक्की करते दिखे। सीएचसी प्रभारी डा०राकिफ अख्तर ने बताया कि आज कोविड मेगा कैम्प में दो हजार टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ समस्याएं आई लेकिन लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मी लगे रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments