बलिया का एसपी रहा यह सख्स सीएम योगी के खिलाफ लड़ेगा चुनाव
बलिया। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर शनिवार को एक वीडियो जारी कर वर्ष 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ट्वीटर पर जारी वीडियों में उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनाव में योगी आदित्यनाथ जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी चुनाव लड़ूंगा। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ द्वारा तमाम दमनकारी कार्य किए गए हैं। जिसके विरोध में सीएम योगी प्रदेश की जिस विधान सभा से चुनाव लड़ेगे उसी विधान सभा से वो चुनाव लड़ेगे। अमिताभ ठाकुर के वीडियो जारी करने के बाद उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की तथा शुभकामनाएं भी दी। अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश की सरकार ने जबरिया रिटायर (वीआरएस) किया था। ज्ञात हो कि अमिताभ ठाकुर बलिया में भी एसपी की कमान संभाल चुके हैं।
रिपोर्ट- धीरज सिंह
No comments