अवैध असलहा व जिंदा कारतूस के साथ बदमाश धराया
बेल्थरारोड, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को उभाव पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
उभाव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि एसआई राघव राम यादव दिन में लगभग 9.30 बजे गश्त पर निकले थे तथा पम्प कैनाल मझवलिया के तरफ जा रहे थे तभी मझवलिया के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम पता जयशंकर शुक्ल ग्राम इसारी सलेमपुर थाना नगरा बताया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट :- संतोष द्विवेदी
No comments