Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्यार का हुआ जब दुश्मन जमाना प्रेमी प्रेमिका ने...

 


बैरिया(बलिया ) प्यार का हुआ जब दुश्मन जमाना प्रेमी प्रेमिका ने भागकर प्रधान के देखरेख में रचाई शादी इसका गवाह बना क्षेत्र के प्रसिद्ध आश्रम श्री श्री 1008 स्वामी मुनीश्वरानंद महाराज  खपड़िया बाबा

 उल्लेखनीय है कि दोकटी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी विशाल पाण्डेय  उम्र 20 वर्ष व जुली पाण्डेय निवासी रामपुर दीघार थाना रेवती जनपद बलिया द्वारा बहुत दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जब इसकी जानकारी घरवालों की हुई तो विरोध करने लगे व इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं था धीरे-धीरे जब यह बात जोर पकड़ने लगा व परिवार वालों का दबाव बढ़ने लगा तो लड़की ने सोमवार को लड़के को अपने घर बुलाया मां बाप के सामने शादी कर डाली उसके बाद घर से निकाल कर वह अपने ससुराल के ग्राम प्रधान बहुआरा सुनीता सिंह के यहां आ गए अपनी सारी बात बताते हुए युगल प्रेमी ने प्रधान से शादी कराने के बात कहीं तब प्रधान दोनों का नाबालिक न होने का प्रमाण पत्र मांगा उसके बाद लड़के के परिजनों से बात करके समझाया बुझाया व शादी करने के लिए राजी कराया की लड़की ने अपने  माता पिता का ऑडियो सुनाया तत्पश्चात ग्राम प्रधान बहुआरा सुनीता देवी ने लड़के की मां सुमंगली देवी के उपस्थिति में युगल प्रेमी को खपड़िया बाबा आश्रम पर आचार्य पंडित पवन कुमार तिवारी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान शिव को साक्षी मानकर शादी संपन्न कराएं 

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, शोभित सिंह, विजय शंकर तिवारी, श्यामाचरण तिवारी, राहुल केसरी सहित दर्जनों उपस्थित रहे।




रिपोर्ट : वी चौबे

No comments