Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फसल क्षति सर्वे शुरू, कोई समस्या हो तो इन नम्बरों करें फोन



बलियाः जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति सर्वे कराया जा रहा है। राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा यह सर्वे किया जाएगा। इस दौरान जिस जिनके रकबे में 33 प्रतिशत से अधिक का फसल नुकसान मिलेगा, उनको नियमानुसार अनुदान दिया जाएगा। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा है कि फसल सर्वे के सम्बन्ध में किसी को कोई समस्या या शिकायत हो तो जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नम्बर 05498220832 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर फोन कर बता सकते हैं। इसके अलावा अपने सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम या तहसीलदार (सदर तहसील के एसडीएम 9454417955 व तहसीलदार 9454417963, बांसडीह के एसडीएम 9454417956 व तहसीलदार 9454417964, रसड़ा तहसील के एसडीएम 9454417957 व तहसीलदार 9454417965, बैरिया के एसडीएम 9454417958 व तहसीलदार 9454417966, सिकंदरपुर के एसडीएम 9454417959 व तहसीलदार 9454417967 तथा बेल्थरारोड के एसडीएम 9454417960 व तहसीलदार 9454417968) को भी शिकायत कर सकते हैं।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments