पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाओं सहित चार जख्मी
रतसर ( बलिया ) गड़वार थाना क्षेत्र के भैरोबांध गांव में बरसाती पानी के बहाव को लेकर गुरुवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चले। इस घटना में दोनो पक्ष के तरफ से दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए । सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाई जहां एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। बताते चले कि गुरुवार को दोपहर में बरसात के पानी को लेकर धर्मात्मा चौहान एवं रामजन्म चौहान के बीच विवाद होने लगा। किसी ने 112 नम्बर डायल कर मौके पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शान्त करा कर चली गई। देर शाम दोनों पक्षों के बीच पानी को लेकर पुनः विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते दोनो तरफ से ईंट पत्थर एवं लाठी डंडा चलने लगा जिससे एक पक्ष के शान्ति देवी (30) पत्नी रामसिंह, सुगिया देवी (60) एवं दुसरे पक्ष के हरिन्द्र चौहान (16) पुत्र धर्मात्मा चौहान एवं भंवरी देवी (40) पत्नी धर्मात्मा चौहान बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पुलिस सीएचसी रतसर लेकर आई जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए शान्ति देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्ष ने घटना से संबंधित तहरीर पुलिस को दी है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments