क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग की मरम्मत को आगे आये ग्रामीण, आवागमन किया बहाल
रेवती (बलिया ) स्थानीय नगर से विभिन्न ग्राम पंचायतों को जाने वाले संपर्क मार्ग काफी क्षतिग्रस्त है । जिसके चलते लोगो को आने जाने में काफी परेशानी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसी क्रम में रेवती से हडियाकला जाने वाला संपर्क मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त तथा गड्ढायुक्त होने से पैदल आने जाने वाले भी आये दिन चोटिल होते रहते है । रेवती हडियाकला के बीच चलने वाला ई रिक्सा व टेम्पू भी बंद हो चुके है । ग्रामीणों द्वारा सड़क मरम्मत की मांग किये जाने के बावजूद जन प्रतिनिधि व सम्बंधित विभाग मौन साधे रहे ।
लोगो की परेशानियों को देखते हुए हडियाकला के प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह द्वारा अपने स्तर व ग्रामीणों के सहयोग से रेवती हडियाकला मार्ग पर शीतल ब्रह्म बाबा के स्थान से एक कि मी की लंबाई में लगभग 10 टाली ईट्ट के टुकड़े गिरवाकर आवागमन को लोगो के चलने लायक दुरूस्त किया गया । इस कार्य में राकेश सिंह , शिवजी राम , धीरज ब्यास , अंकित आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।
पुनीत केशरी
No comments