बैरिया तहसील क्षेत्र के इस गांव का अंतिम मकान भी गंगा में समाया
बैरिया (बलिया)। स्थानीय तहसील अंतर्गत केहरपुर गांव का अंतिम घर भी गंगा की लहरों के कहर के भेंट चढ़ गया। गुरुवार की देर शाम केहरपुर गांव में शिवजी सिंह का भव्य मकान देखते ही देखते गंगा की लहरों में विलीन हो गया।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 और वर्ष 2019 में गंगा में आई बाढ़ के चलते केहरपुर हरा भरा लगभग 5 हजार आबादी वाले गांव के1-1 घर गंगा में विलीन होते रहे, गांव में पानी पानी टंकी, विद्यालय, अच्छे-अच्छे आलीशान मकान, झोपड़ी सब कुछ एक एक कर गंगा के गोद में समाते चले गए। अब उस गांव में आरपीएफ के अवकाश प्राप्त उपनिरीक्षक शिवजी सिंह का घर ही बचा था। जो गुरुवार की शाम गंगा के कटान में विलीन हो गया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments