पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया रुट मार्च
गड़वार(बलिया) : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या व आगामी मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर स्थानीय कस्बा के सभी गलियों व थाना चौराहा से लेकर त्रिकालपुर तिराहे तक प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाने की पुलिस ने रूट मार्च किया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील किए।साथ ही चेताया कि त्योहार में अराजकता फैलाने वालों को कतई बख्सा नहीं जाएगा।अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र है।इस अवसर पर समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।वहीँ इस दौरान सड़क पर बेतरतीब खड़े दोपहिया, चारपहिया वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments