शिव मंदिर के नवनिर्माण के लिए मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया भूमिपूजन
गड़वार(बलिया): प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कस्बा के सब्जी मंडी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के नवनिर्माण तथा जीर्णोद्धार के लिए वृहस्पतिवार की रात में विधिवत हवन पूजन कर भूमिपूजन किया व निर्माण के लिए नींव रखा।पूजन का कार्य आचार्य पिंटू बाबा व राकेश तिवारी ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ मिलकर कराया।भूमि पूजन के पूर्व महिलाओं ने शिव चर्चा किया।तदोपरांत मंत्री ने उपस्थित जनों से कहा कि इस मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा।उन्होंने उपस्थित लोगों से मंदिर निर्माण में यथासम्भव सहयोग करने को कहा साथ ही कहा कि वह स्वयं भी मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे।इस अवसर पर भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक हरीन्द्र सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर भाव विभोर कर दिया। समाजसेवी मुन्ना चौरसिया ने दो लाख इक्यावन हजार रुपए मंदिर निर्माण के लिए दान स्वरूप प्रदान किया।गड़वार मंडल प्रभारी डॉ. मदन राजभर,टुनटुन उपाध्याय,पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह,छोटेलाल गुप्ता,ल,राकेश सिंह,रिंकू उपाध्याय,मन्नू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments