मजनू को शिक्षिका के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश : मऊ जनपद के कोपागंज थानाक्षेत्र के एक गाँव की शिक्षिका के साथ गैर जनपद के युवक को फोन व व्हाट्सएप पर अश्लील बात करना, जान से मारने की धमकी देना भारी पड़ गया।
पुलिस शिक्षिका की तहरीर पर गुरुवार की रात्रि को युवक को थाना कोपागंज ले आई एंव मुकदमा दर्ज कर लिया. 16 अगस्त रात्रि शिक्षिका के मोबाईल पर एक अज्ञात नंबर से काल आया. शिक्षिका ने जब काल रिसीव किया तो काल करने वाला व्यक्ति अश्लील बातें करना लगा. मना करने के बावजूद युवक ने शिक्षिका के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भी भेजा. परेशान होकर शिक्षिका ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी, पुलिस अधीक्षक ने जांच कर तुरंत कार्यवाही का निर्देश दिया, पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर को सार्विलांस पर लगाया तो उसका लोकेशन गुलहवा बाजार, हनुमान गंज, कुशीनगर में मिला. थाने की पुलिस गुरुवार को कुशीनगर पहुँच गई वहाँ पुलिस ने फोन करने वाले युवक अंकित जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डेस्क
No comments