श्रद्धा भक्ति से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
रेवती (बलिया ) नगर क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पर्व श्रद्धा भक्ति से मनाया गया । स्थानीय थाना , मां काली स्थान , बड़ी बाजार शिवाला , मठिया , उत्तरटोला मां दुर्गा स्थान , बुढवा शिव मंदिर , बस स्टैंड तथा मौनी बाबा स्थित हनुमान मंदिर सहित क्षेत्र के पचरूखा गायघाट में माँ पचरूखा देवी तथा शोभनाथपुर गांव स्थित शोभनथही माता के मंदिर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में बड़ी संख्या में लोगो ने भगवान के कृष्ण के झांकी का दर्शन पूजन किया ।
पुनीत केशरी
No comments