मऊ की फरार महिला हेड कांस्टेबुल की बलिया में हो रही तलाश
बलिया। धोखाधड़ी कर फर्जी पासपोर्ट के वर्ष 2019 के मामले में मऊ के कोपागंज थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपित महिला हेड कांस्टेबिल की तलाश में सीओ घोसी के नेतृत्व में पुलिस कई जनपदों के साथ बलिया में भी उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
मऊ जनपद के अधिसूचना इकाई कार्यालय में तैनात महिला हेड कांस्टेबिल के फरार रहने को लेकर क्षेत्राधिकारी घोसी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस वाराणसी, गाजीपुर व बलिया समेत अन्य कई जनपदों में तलाश कर रही है। बावजूद इसके महिला हेड कांस्टेबिल द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किए जाने से पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर सकती है।
ज्ञात हो कि मऊ जनपद में वर्ष 2019 के चर्चित फर्जी पासपोर्ट मामले में जनपद के अधिसूचना इकाई में तैनात महिला हेड कांस्टेबित संध्या मिश्रा के विरूद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कोपागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत है। इस मुकदमे के विवेचक क्षेत्राधिकारी घोसी नरेश कुमार ने बताया कि अभी तक महिला हेड कांस्टेबिल फरार है, जबकि महिला महिला वाराणसी के मधमेश्वर कालोनी कोतवाली की रहने वाली है।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments