Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में गंगा की उफनाती लहरों ने निगली मजदूर की जिंदगी


बलिया। यूपी के बलिया जिलें में बाढ़ का कहर जारी है। एक ओर गंगा नंदी की उफनाती लहरें बर्बादी की नई इबारत लिख रही है तो दूसरी ओर बाढ़ के पानी में डूब कर प्रभावित इलाकों के ‌लोग असमय कालकवलित हो रहे है। बैरिया थाना क्षेत्र के चिंतामणि राय के टोला (पांडेयपुर) निवासी अरूण कुमार ठाकुर पुत्र शिव जी ठाकुर का शव बुधवार की देरशाम पांडेयपुर-दयाछपरा के बीच बाढ़ के पानी में उतारा मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। उधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अरुण ढलाई मशीन पर काम करता था।सोमवार को वह मजदूरी कर अन्य मजदूरों के साथ दया छपरा आया, लेकिन घर नहीं पहुंचा। उसकी पत्नी खोजबीन कर रही थी।बुधवार की शाम उसका शव उतराया मिला। पत्नी गीता देवी ने शव को पहचान कर दहाड़े मार कर गिर गई। ग्रामीणों की सूचना पर बैरिया बिधायक सुरेन्द्र सिंह व एसडीएम बैरिया अभय सिंह पहुंच गए।


रिपोर्ट- धीरज सिंह

No comments