सेनानी स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया ) स्थानीय जूनियर हाईस्कूल स्थित सेनानी स्तंभ पर आयोजित एक सादे समारोह में स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेनानियों व ज्ञात अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।
स्वतंत्रता सेनानी परिवार तथा जागरूक संस्थान बलिया के तत्वावधान में सलोनी , सुमन , आशुतोष , पंकज , अभय, बृजेश आदि कलाकारों ने जगदीश ओझा सुन्दर द्वारा रचित " भारत छोड़ो आंदोलन की बलिया एक अमिट निशानी है " कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस मौके पर जनपद के साहित्यकार शिव कुमार कौशिकेय , समाजसेवी संजय सिंह , विजय बहादुर सिंह ,महेन्द्र सिंह, योगेन्द्र प्रसाद , शिव सागर , महेन्द्र हलवाई , विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments