बारिश से गिरी मिट्टी की दीवाल,अधेड़ की हुई मौत
गड़वार(बलिया) : स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मनपुर गांव में मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण मिट्टी का दीवाल गिर जाने पर उसमें दबने के वजह से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।जिससे मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
धर्मनपुर निवासी सुभाष राजभर(50)वर्ष पुत्र वंशलाल चारों तरफ़ से मिट्टी के दीवाल से बनी झोपड़ी में आराम कर रहे थे।तभी तेज बारिश के कारण झोपड़ी के चारों तरफ का मिट्टी का दीवाल भरभराकर कर गिर गया।जिससे सुभाष उसी में दब गए।आननफानन में दूसरी झोपड़ी में मौजूद परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से घायल को बाहर निकाला और निजी वाहन द्वारा जिला अस्पताल ले गए।जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments