Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अबैध शराब की भट्ठियो व सरकारी दारू मे मिलावट खोरी की शिकायतो पर शिकंजा कसने के लिए एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने की कई जगह छापे मारी

 


मनियर, बलिया । क्षेत्र मे संचालित हो रही अबैध शराब की भट्ठियो व विकने वाली कच्ची दारू तथा सरकारी दारू मे मिलावट खोरी की शिकायतो पर शिकंजा कसने के लिए एसडीएम बाँसडीह व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह के नेतृत्व मे शुक्रवार की शाम कई जगह छापे मारी की गयी । कारण की क्षेत्र मे विकने वाली कच्ची दारू मे सहभागिता मिलने  पर पुलिस व कई थानाध्यक्षो  की कुर्सी चली गयी । और लाईन हाजीर होना पडा ।कही कुर्सी न चली जाय नवागत थान प्रभारी मनियर राजीव कुमार सिंह ने कार्यभार संभालते ही शराबियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। सर्व प्रथम  शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी ने अंग्रेजी शराब की दुकान एवं बियर की दुकानके पीछे शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा एवं कुछ लोगों की दैहिक समीक्षा भी की जिससे तिल मिलाए एक युवक ने  मनियर बस स्टैंड पर कुछ देर तक बवाल भी काटा । बताते चलें कि कच्ची व देशी व सरकारी शराब की दुकान के पीछे शाम के समय शराबियों का जमावड़ा लगा था। उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या, नवागत सी ओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी, थाना प्रभारी मनियर राजीव कुमार सिंह ने दल बल के साथ अंग्रेजी शराब, देशी शराब व सरकारी  बियर की दुकानों का निरीक्षण किया लेकिन हाथ खाली रहे । इसके बाद पुलिस की टीम ने थाने से महज  एक किलो मीटर दुर भरतपुरा गांव में भी पहुंच कर अबैध कच्ची शराब बेचने वालों के यहां छापेमारी की। चर्चा है कि एक महिला अबैध शराब बेचते मिली जिसको पकड़कर पुलिस मनियर थाना लाई एवं आवश्यक कार्रवाई की।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments