जनऊपुर में टुल्लू पम्प चालू करते समय बिजली की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
रतसर ( बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर गांव में गुरुवार की दोपहर करंट प्रवाहित बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बारे में जनऊपुर निवासिनी मृतका सावित्री देवी (62) पत्नी बरमेश्वर पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में मुझे खाना देने के बाद पानी लाने के लिए आंगन में लगे टुल्लू पम्प को चालू करने के लिए चली गई उसी दरम्यान बोर्ड में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। इसके बाद परिजनों ने आनन फानन में एम्बुलेंस को सुचित कर इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी पर लाए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतका के पति सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त के बाद बीमार रहते थे। बीमार पति की सेवा में हमेशा लगी रहती थी । घटना के समय पति - पत्नी ही अकेले घर पर थे जब कि उनके तीन पुत्र एवं दो पुत्री इस समय बाहर है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल था ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments