ग्राम पंचायत अधिकारियों के बदलने की प्रक्रिया में विलम्ब से विकास कार्य प्रभावित
रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारियों के ग्राम सभा बदलने की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण विकास कार्य प्रभावित होने से निर्वाचित प्रधान के साथ ही ग्रामीण जनता भी परेशान है ।
बीते माह लम्बे अर्से से एक ही गांव तथा एक ही ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों का स्थानान्तरण कर फाइल पीडी के पास भेजी गयी। पुनः फाईल सीडीओ के यहा गई है लेकिन वहां से यह फाईलन ब्लाक में नही लौटी।
प्रधान बिरेश तिवारी, अर्जुन चौहान, राकेश यादव, श्रीकृष्ण चौधरी, सुशील सिंह आदि का कहना है कि सचिवों का स्थानांतरण सूची फाइनल न होने से गांव का विकास कार्य करा लिया गया है लेकिन भुगतान का काम लटका हुआ है। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अाशुतोष सिंह लालू ने ग्राम पंचायतो में अवरूद्ध विकास कार्य को जारी रखने के लिए ग्रामपंचायत अधिकारी की तैनाती की लिस्ट को अविलंब घोषित किये जाने की मांग सीडीओ से की है ।
पुनीत केशरी
No comments