Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम स्कूल अगरसण्डा में स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सांसद भरत सिंह ने किया ध्वजारोहण

 



बलिया : सनबीम स्कूल अगरसण्डा में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा नवम् से द्वादश के विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि भरत सिंह, पूर्व सांसद बलिया, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुमार पाण्डेय, सचिव श्री अरूण कुमार सिंह एवं निदेशक डा0 कुंवर अरूण सिंह ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट कर राष्ट्र ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं इससे जुड़े इतिहास पर प्रकाश डाला। 




विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के शिक्षको द्वारा किये गये सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा श्रेया चतुर्वेदी एवं दिव्यांशी गुप्ता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों एवं अभिभावकों को मिष्ठान्न वितरण कर विद्यालय के  निदेशक तथा प्रधानाचार्या ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकवृन्द एवं कर्मचारियों के सहयोग की अत्यंत सराहना की।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments