महाबीरी झंडा व ताजिया जुलुस के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक में रूट के सम्बन्ध में हुई चर्चा
रेवती(बलिया ) स्थानीय थाना परिसर में रविवार की सायं 13 अगस्त को महाबीरी झंडा जुलूस और इसके बाद ताजिया जुलूस के मद्देनजर पीस कमेटी की संयुक्त बैठक एस डी एम बांसडीह दुष्यंत कुमार की अध्यक्षता व सीओ बैरिया राजेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि अभी एेसी जुलूस के लिए शासन से गाइड लाइन नही आया है।गाइड लाइन के हिसाब से हम सब को चलना है। पीस कमेटी शांति व सौहार्द कायम रखने के लिए बुलाई जाती है। छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करने से सदभाव कायम रहती है । दोनो अधिकारियो ने कमेटी के पदाधिकारियों से जुलूस के वक्त समस्याओ की जानकारी प्राप्त करने के बाद एसएचओ यादवेन्द्र पाण्डेय को निर्देशित किया कि आप इन लोगो को साथ लेकर जुलूस रूट की समस्या की जानकारी प्राप्त कर समाधान कराए। अगर किसी जगह विवाद की स्थित देखे तो रेवती पुलिस और 112 को अवगत कराए और शांति बनाने में सहयोग करे। बैठक में एस आई सुरजीत सिंह , लेखपाल अविनाश सिंह, सभासद अभय सिंह,रुपेश पाण्डेय,भोला ओझा,अलाउद्दीन,शाहिद, राकेश यादव,शमीम,अजय श्रीवास्तव,लाला अंसारी,मजहर अली,असरफ,मुर्तुजा,मुन्ना सिंह, सुरेश राम व नगर पंचायत कर्मी शेषनाथ साहनी आदि मौजूद रहे ।
पुनीत केशरी
No comments