बलिया में पैर फिसलने से नदी में गिरा युवक, मौत
बलिया। यूपी के बलिया जिला के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसोटार गांव में रविवार की शाम नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। गांव के लोगों के अथक प्रयास से शव को खोज कर नदी से बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिसोटार निवासी गबुदन राजभर का 19 वर्षीय पुत्र दीपू रविवार की शाम शौच के लिए दियारे में गया था। शौच के बाद पानी छूने के लिए नदी के किनारे गया पैर फिसलने के कारण नदी में जा गिरा और डूबने लगा उसके साथ गए युवकों ने शोर मचाना शुरू किया।
आस पास मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर काफी समय तक युवक की खोजबीन की और युवक को पानी से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments