धूमधाम से हुई माँ काली की वार्षिक पूजा
गड़वार(बलिया): कस्बा के गड़वार- सुखपुरा मार्ग पर स्थित काली माता के मंदिर में पूरे विधि विधान से वार्षिक पूजा सम्पन्न हुई।पूजन के पूर्व भक्तजनों ने रणजीत सिंह की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाला।शोभायात्रा यात्रा कस्बा के जीरा माता,डीह बाबा,अगुवान माता के मंदिर होते हुए काली माता के मंदिर पर पहुंचा।भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।वार्षिक पूजन का कार्य सुकर गोंड ने कराया ।वहीं श्रद्धालु महिलाओं ने श्रद्धा से कराह चढ़ाकर देवी गीत गाते हुए माता का पूजन अर्चन किया।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया,अमित कुमार सिंह,लल्लन गुप्ता, अजय सोनी,बलेसर,राधामोहन गुप्ता ,मोहन सिंह,अंजनी गुप्ता, शंकर भारती, अमर गुप्ता सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments