शहीदों को कांग्रेसजनों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित, सीबी मिश्र ने शहीदो के परिजनों को अंगवस्त्रम से किया सम्मानित
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं 363 बैरिया विधानसभा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र के नेतृत्व में 18 अगस्त 1942 बैरिया थाने पर हुए अमर शहीदों को कांग्रेस जनों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि।
तत्पश्चात शहीद स्मारक बैरिया शिला पट्ट के तीसरे नम्बर पर अंकित शहीद रामजन्म गोंड़ के पौत्र श्री सुरेश गोंड़ जो एक गैस एजेंसी के ठेला पर सिलिंडर सप्लाई का काम करते हैं एवं शहीद शिलापट्ट 11 वें नम्बर पर अंकित शहीद छट्ठू कमकर के पोते श्रीनाथ राम जो बेरोजगारी में दिन हैं दशा में अपना जीवन यापन कर रहे हैं को अंग वस्त्रं से सम्मानित कर श्री मिश्र ने भारत सरकार से मांग की कि पूरे देश में शहीद परिवारों के वंशजों का एक सर्वे करा उनके हालात को समझा जाय और उनकी यथा सम्भव मददकारी एक योजना बनाई जाए तभी इन बलिदानी आत्माओं को शांति मिल सकेगी अन्यथा जिनके बलिदान की गाथा गाते हम थकते नही अगर उनके परिवार बिलखते रहें तो निश्चित रूप से यह एक अभिशाप ही साबित होगा। साथ में शहीद परिवार के सुरेश गोंड़, एवं श्री नाथ राम
वी सी पांडे,रामाधार पांडे,अरविंद तिवारी"ललक ", पारास नाथ वर्मा,अवधेश उपाध्याय,रणजीत पाठक,अनुराग तिवारी,संतोष सिंह मुन्ना, अरविंद पासवान,सुनील सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
No comments