उच्चकों ने बाइक की डिग्गी से लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
रतसर (बलिया ) गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के हीरालाल वर्मा के कटरे में सर्राफी की दुकान चला रहे दुकानदार के मोटर साइकिल की डिग्गी से उचक्कों ने जेवर सहित जरूरी कागजात व तिजोरी की चाबी पर हाथ साफ कर दिया। घटना सोमवार की है। दुकानदार द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है। नगर क्षेत्र के मेऊली रोड निवासी अमरजीत वर्मा की बैंक रोड स्थित कटरे में दुकान है।
सोमवार को वह घर से बाइक से आकर बाइक खड़ी कर दुकान खोलने चले गये इसी बीच उच्चकों ने डिग्गी खोलकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर सोमवार की शाम एसओ गड़वार प्रवीण कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर घटना के संदर्भ में दुकानदार से जानकारी ली।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments